नई दिल्ली, मई 14 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी टूटने की खबर पिछले कुछ महीनों से चल रही है। हालांकि, दोनों सेलेब्रिटीज ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने स्वीकार किया कि उनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। उन्होंने ये भी कहा कि वो अपनी सास की वजह से गोविंदा के घर में रह रही हैं। सुनीता ने कहा कि उनकी सास ने कहा था कि अगर गोविंदा ने उन्हें छोड़ा तो वो भिखारी हो जाएगा।गोविंदा के साथ शादी के खिलाफ थे सुनीता के पिता हाल में डैकन को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि गोविंदा के साथ शादी के लिए उनके पिता राजी नहीं थे, वो शादी में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर गोविंदा से शादी की थी। सुनीता ने कहा, "वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं गोविंदा से श...