रुद्रप्रयाग, जुलाई 15 -- धनपुर के करीब दो दर्जन गावों को मुख्यालय से जोड़ने वाला रुद्रप्रयाग-तूना-बौठा मोटर मार्ग कई जगहों पर आम लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। विशेषकर काला पहाड़ से लेकर जीजीआईसी रुद्रप्रयाग तक मोटर मार्ग जानलेवा बना है। यहां कई बार दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं जबकि लगाता दुर्घटनाओं का खतरा बना है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र लोनिवि और प्रशासन से मोटर मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग की है। एक ओर सड़कें जन सुविधा के लिए निर्मित की जाती है वहीं कई सड़कें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी है। बीते लम्बे समय से तूना-बौठा मोटर मार्ग में काला पहाड़ से जीजीआईसी तक सड़क के डेढ़ किमी हिस्से में स्थिति उबड़-खाबड़ बनी है। सड़क पर पत्थर और कंकरीट में कई बार दोपहिया वाहन चालक रपट रहे हैं। भारी वाहन भी यहां कई बार अनियंत्रित हो ...