रामगढ़, अप्रैल 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित गांधी पार्क दुर्गा मंडप प्रांगण में सोमवार को भाजपा की बैठक हुई। इसमें पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में घटनाओं की निंदा की गई। कहा गया कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को गहरा आघात पहुंचाया जा रहा है। वक्फ़ बोर्ड बिल के विरोध की आड़ में संविधान की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है, जबकि दिन-रात संविधान की दुहाई देने वाले महागठबंधन के लोगों ने आज मुर्शिदाबाद के हालत पर चुप्पी साध रखी है। वहीं पश्चिम बंगाल की पुलिस भी तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली ममता बनर्जी के इशारे पर वोट बैंक की लालच में देशद्रोही मानसिकता वाले मौत के सौदागरों को संरक्षण देने का काम कर रही है, जो सरासर गलत है। इसलिए सरकार अपनी हरकतों से बाज आए। बैठक मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, उपाध्यक्ष अमरेश सि...