हाथरस, जून 24 -- हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड हाथरस पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता मे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि के उपलक्ष में एक जिला संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डी पी भारती रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय, एवं भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि डी पी भारती ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को एक संभ्रांत परिवार में हुआ था। महानता के सभी गुण उन्हें विरासत में मिले थे। उनके पिता आशुतोष बाबू अपने जमाने ख्यात शिक्षाविद् थे। डॉ. मुखर्जी ने 22 वर्ष की आयु में एमए की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा उसी वर्ष आपका विवाह भी सुधादेवी से हुआ। उनको दो ...