भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने शुक्रवार को भागलपुर में कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का काम ग्रामसभा के माध्यम से किया जाता तो बेहतर होता। उन्होंने मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया। गांधी शाम को पत्रकार वार्ता में एनडीए और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर बोले। उन्होंने एनडीए को देश के लोकतंत्र के लिए कैंसर जैसा बताया। कहा कि मोदी सरकार को हटाना जरूरी है। इसलिए इंडिया गठबंधन के सभी दल एक साथ आएंगे। बदलो बिहार-नई सरकार नागरिक अभियान के तहत भागलपुर पहुंचे तुषार गांधी ने कहा कि एनडीए की सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और संविधान पर चोट कर रही है। जो इसे उजागर कर रहा है उस पर कार्रवाई की जा रही है। यह नई फितरत एनडीए की देन है। नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमं...