पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के 17 जुलाई को पूर्णिया आगमन को लेकर तैयारी समिति के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से कार्यक्रम स्थल एवं पदयात्रा कार्यक्रम के समय सुरक्षा कर्मी तैनात करने की मांग की है। ज्ञात हो कि गत दिनों चम्पारण में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के कार्यक्रम में कुछ असमाजिक एवं सांप्रदायिक तत्वों के द्वारा अपमानित करने का प्रयास किया गया। पूज्य बापू महात्मा गांधी चम्पारण से ही नील की खेती के खिलाफ अंग्रेजों के विरुद्ध में किसान आंदोलन की शुरुआत की थी। उसी सत्याग्रह स्थल से तुषार गांधी बिहार के विभिन्न प्रमंडल में पदयात्रा एवं सभा के लिए 12 जुलाई से शुरूआत कर चुके हैं। समिति के सदस्यों ने सुरक्षा में चूक न होने देने की मांग की है। तैयारी समिति के सदस्य प्र...