धनबाद, नवम्बर 18 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि प्रेम प्रसंग में युवक के जहर पीने का मामले में मृतक तुषार की मां राधा देवी के बयान पर पुलिस ने सोमवार को सात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में राधा देवी ने पांडेय बेड़ा के एक युवती के परिजन राजेश निषाद, लखन निषाद, अभिषेक निषाद सहित अन्य को आरोपी बनाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि तुषार ओड़िशा में काम करता था। 11 नवंबर को वह घर से कहकर निकला कि ओड़िशा जा रहा है। चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचने के बाद उसका पता नहीं चला। बोकारो थर्मल थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने उसका मोबाईल लोकेशन ट्रेस किया तो वह लोदना में मिला है। 16 नवंबर को बेटे की मौत की सूचना मिली। यहां की एक युवती के परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या की है। घनुडीह ओपी क्षेत्र के पांडेय बेड़ा पोखरिया के समीप ...