गाज़ियाबाद, मई 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैच में स्पोर्ट्स जोन ने वेदांत क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से मात दी। किफायती गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट लेने के लिए तुषार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में टॉस जीतकर वेदांत क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जवाब में 26.3 ओवर में मात्र 99 रन पर ही सिमट गई।अंश कुमार ने 32 रन, मानस मिश्रा ने 9 रन बनाए।इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। तुषार चौधरी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर दो विकेट लिए। प्रत्यक्ष ने भी दो विकेट झटके। स्पोर्ट्स जोन टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में तीन विकेट पर 100 रन बना मुकाबला अपने नाम किया। शिवम य...