नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- 3 अक्टूबर 2025 को बुध देव तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिषशास्त्र में बुध देव को विशेष महत्व प्राप्त है। उन्हें राजकुमार ग्रह कहा जाता है और यह बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्रता का कारक माना जाता है। बुध देव का शुभ होना जीवन में नई सूझबूझ, अवसर और सकारात्मक बदलाव लाता है। बुध के तुला राशि में प्रवेश से कुछ राशि वालों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बुध के तुला राशि में प्रवेश सभी 12 राशियां प्रभावति होंगी। कुछ राशि वालों को शुभ तो कुछ राशि वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं, बुध के तुला राशि में प्रवेश से कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का हाल. मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर सकारात्मक बदलाव लाएगा। कामकाज में नई रणनीति बनाने और नेतृत्व दिखाने का अवसर ...