नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- Transit of Mercury Rashifal Sun Mars in Libra: कई बार एक ही राशि में ग्रहों की युति बनती है। जल्द ही शुक्र की राशि में 3 बड़े ग्रह गोचर कर युति बनाने जा रहे हैं। तुला राशि में सूर्य, मंगल व बुध का गोचर होगा। पंचांग के अनुसार, अक्टूबर के महीने में 3 ग्रहों की युति तुला राशि में बनेगी, जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। सबसे पहले मंगल सितम्बर 14 को तुला राशि में प्रवेश करेंगे। फिर बुध का गोचर अक्टूबर 3 को होगा। आखिर में सूर्य अक्टूबर 17 को इस राशि में एंटर करेंगे। आइए जानते हैं बुध, सूर्य, मंगल का गोचर तुला राशि में होने से किन राशियों को खुशखबरी मिल सकती है-तुला राशि में आएंगे बुध, सूर्य, मंगल, इन 3 राशियों की होगी चांदी ही चांदीकर्क राशि बुध, सूर्य, मंगल का गोचर तुला राशि में होने से कर्क राशि के लोगों...