डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 9 -- Libra Horoscope 9 सितंबर 2025, तुला राशिफल: आज ऑफिस में सारा काम पूरा करें। पैसों के मामले में थोड़ी बाधा आ सकती है। लव लाइफ को अपनी क्रिएटिविटी से खूबसूरत बना लें। हेल्थ पर ध्यान दें। तुला लव राशिफल: आज पार्टनर से बहस के दौरान शब्दों का ख्याल रखें। अपने पार्टनर के पैरेंट्स को लेकर उलटा-सीधा ना कहें नहीं तो बात हाथ से भी निकल सकती है। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें आज कोई खास मिल सकता है। अगर क्रश से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो आज दिन के बाद का हिस्सा इसके लिए शुभ है। इस बात ध्यान रखें कि आपके रिश्ते में कोई तीसरा इंसान फैसले ना लें। जो लोग शादीशुदा हैं, वो ऑफिस में रोमांस ना करें। हो सकता है कि आपका पार्टनर आपको रंगे हाथों पकड़ सकता है।ये भी पढ़ें- मंगलवार को ये 3 रंग भूलकर भी ना पहनना, हो सकता है बड़ा नुक...