नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Libra Daily Horoscope, तुला राशिफल 8 जुलाई 2025: रिलेशनशिप के मामले में आज थोड़ी खिटपिट हो सकती है लेकिन चीजें ठीक रहेंगी। वर्कप्लेस पर नई चीजों को अपनाने का वक्त है। हो सकता है कि आज आप नए कामों में बिजी भी रहें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। फायनेंशियली स्ट्रॉन्ग रहेंगे।तुला लव राशिफल अपने पार्टनर की वैल्यू करें। हर बार उस पर अपनी राय थोपने से बचें। आज आप मिलकर वेकेशन की प्लानिंग कर सकते हैं। अगर रिश्ता नया है तो हो सकता है कि कुछ रुकावट महसूस हो। प्यार के मामले में थोड़ा एक्सप्रेसिव रहिए। अपनी बातें खुलकर कहिए। रिश्तों में कमिटेड रहना जरूरी है। सिंगल हैं तो अपने क्रश से आज दिल की बात कह सकते हैं। शादीशुदा लोग नए रिश्तों से बचकर रहें।तुला करियर राशिफल हो सकता है कि आज वर्कप्लेस पर किसी चीज का प्रेशर हो। आज पूरी मेहनत लगा दी...