डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 8 -- Libra Horoscope 8 अक्टूबर 2025, तुला राशिफल: आज का दिन तुला राशि वालों के लिए प्यार और रोमांस वाला होगा। आज आप मल्टीटास्क कर सकते हैं। पैसों के मामले में समझदारी दिखाइए। हेल्थ का भी ध्यान रखें। तुला लव राशिफल: आज आपका रवैया काफी मायने रखने वाला है। खासकर जब आप किसी से बहस कर रहे होंगे तो ये चीज और भी ज्यादा मायने रखेगी। आज शांत रहकर सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनने का दिन है। सिंगल लड़कियों को आज कोई प्रपोज कर सकता है। पार्टनर के साथ किसी हिल स्टेशन या फिर बीच पर समय बिताएंगे तो अच्छा रहेगा। यहां पर आप उनके साथ खुलकर भी रह सकते हैं। कोशिश करिए कि इस दौरान आप किसी भी पुराने मुद्दे पर ना बात करें। शादीशुदा लोग अपने पैरेंट्स को किसी भी झगड़े में शामिल ना करें। ये भी पढ़ें- बुधवार को करें भगवान गणेश के 12 ...