नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Libra Horoscope Today 30 October 2025: लाइफ के कई दूसरे प्लान भी आपके लिए तैयार हो रहे हैं। अगर लव अफेयर में कुछ खराब चल रहा है, तो आपको सभी चीजों को सही करना होगा। आज ऑफिस के प्रोफेशनल लाइप के चैलेंज से आपको बाहर आना होगा। इस समय ऑफिस में आपको प्रॉडक्टिव होना होगा। कोशिश करें कि अपने लवर को खुश रखें और अपनी हेल्थ का भी अच्छे से ध्यान रखें। आज आपके सामने आर्थिक मामले आ सकते हैं। आज हेल्थ भी आपकी अच्छी नहीं है, इसकी वजह से भी आपको दिक्कत होगी। इस समय काम में आपको किसी भी तरह की बहस नहीं करनी है।तुला लव राशिफल आज लवलाइफ में आपका एटीट्यूड बहुत खास रहेन वाला है। आपको पिछली बातों को ना उखाड़ें, इस समय कोई ऐसी बात अपने पार्टनर से ना कहें जो अच्छी ना हो। अपने लवर की जरूरतों के प्रति आपको सेंसेटिव रहना होगा? अपने दिल को ख...