नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Libra Horoscope Today, तुला राशिफल 27 नवंबर 2025: प्यार में चल रहे झगड़े को आज शांत करने की कोशिश करें। रिश्ते को संभालकर चलेंगे तो दिन अच्छा रहेगा। ऑफिस में जो भी मौका मिले, उसमें अपना बेस्ट दें। पैसों से संबंधित हल्की दिक्कतें आ सकती है, इसलिए खर्च सोच-समझकर करें। सेहत ठीक रहेगी, कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। लव राशिफल: आज थोड़ा ज्यादा समय अपने पार्टनर को दें। बातचीत से रिश्ते की मिठास बढ़ेगी। चाहें तो शाम को किसी अच्छी जगह डिनर प्लान कर सकते हैं। दिन के दूसरे भाग में अपने पार्टनर को घरवालों से मिलवाने का मौका भी अच्छा है। हां, छोटी-मोटी ईगो वाली टकरार हो सकती है उसे जल्दी सुलझा लें। आज आपसी सपोर्ट बहुत जरूरी रहेगा, चाहे वो काम का मामला हो या निजी परेशानी। कुछ लोग शाम होते-होते अपने रिश्ते को लेकर किसी बड़े फैसले प...