डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 26 -- Libra Horoscope 26 सितंबर 2025, तुला राशिफल: लवलाइफ ठीक रहेगी। ऑफिस में आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है। मनी और हेल्थ के मामले में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। तुला लव राशिफल: आज रिश्ते में ईगो को छोड़ना जरूरी हो जाएगा। आपको पार्टनर के साथ थोड़ा और कम्यूनिकेशन बढ़ाने की जरूरत है। ज्यादा लड़ाई तो नहीं होने वाली है। आप शाम तक पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर लीजिए। हो सके तो उनके साथ आज डिनर का प्लान बनाइए। जो लोग शादी के बारे में अब सोच रहे हैं, वो अब इस पर सीरियसली विचार करेंगे। लॉन्ग डिस्टेंस वाले रिश्ते जो टूटने की कगार तक आ पहुंचे थे, वो आज एक फिर से संभल सकते हैं। ये भी पढ़ें- शुक्रवार को इन 5 चीजों के दान से खुल जाता है भाग्य, कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी तुला करियर राशिफल: वर्कप्लेस पर आपक...