डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 24 -- Libra Horoscope 24 सितंबर 2025, तुला राशिफल: आज आप शांत रहेंगे। क्लैरिटी से सोचें क्योंकि इससे छोटी-छोटी प्रॉब्लम का हल मिलेगा। धैर्य बनाए रखें। अपनी प्लानिंग की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ाएं। विनम्र रहिए। तुला लव राशिफल: आज छोटी-छोटी चीजों से रिश्ता गहरा बन जाएगा। अपने लोगों से खुलकर बात करें। दूसरों को बिना जज किए हुए ही सुनें। पार्टनर की तारीफ करें। जरूरत पड़ें तो उनकी मदद भी करें। अगर असमंजस हो जो जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें। धीरे-धीरे देखने की कोशिश करें कि हालात किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं। अगर आप सिंगल हैं तो पड़ोस, क्लास या फिर किसी सोशल ग्रुप की मदद से नए लोगों से मिलने का चांस मिलेगा। आपकी ईमानदारी और शांत स्वभाव के चलते आने वाले दिनों में कोई आकर्षित होगा। ये भी पढ़ें- सोमवार वाले शांत तो बुधवार व...