डॉ जे. एन. पांडेय, अगस्त 19 -- Libra Horoscope 19 अगस्त 2025, तुला राशिफल: आज का दिन तुला राशि वालों की लवलाइफ और करियर के लिए अच्छा है। पैसों से जुड़ी कुछ समस्या आ सकती है। वहीं अच्छी हेल्थ के लिए थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है। तुला लव राशिफल: पार्टनर के साथ अपनी खुशियां और दुख दोनों बांटे। अपनी बातों को शेयर करते हुए थोड़े से सावधान रहें क्योंकि पार्टनर को कुछ चीजें गलत भी लग सकती हैं। जल्द ही आप एक ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसकी मदद से पार्टनर को अच्छे से समझ पाएंगे। जो लोग सिंगल हैं वो दिल को ओपन अप करें। कोई खास शख्स जल्द ही आपकी लाइफ में आकर उसे खूबसूरत बनाने वाला है। इस चीज का ध्यान रखिए कि कोई तीसरा शख्स आपके रिश्ते के बीच ना आए। अगर ऐसा होगा तो लवलाइफ में हलचल मच सकती है। ये भी पढ़ें- वास्तु शास्त्र: घर के मुख्य द्वार पर ...