डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 18 -- Libra Horoscope 18 सितंबर 2025, तुला राशिफल: लव लाइफ अच्छी होगी। पार्टनर को समझने की कोशिश करें। करियर में डिस्प्लिन बनाकर रखें और अपना काम करते रहें। पैसों की आज कोई दिक्कत नहीं आएगी। वहीं हेल्थ को लेकर भी ज्यादा कुछ दिक्कत का सामना नहीं करना है। अपने रूटीन के फॉलो करते रहिए। तुला लव राशिफल: आज पार्टनर पर प्यार लुटाएं। उनकी फीलिंग्स को समझिए। कोई भी बड़ा फैसला लेते वक्त उन्हें भी अहमियत दें। अगर अपने रिश्ते को लेकर कोई फैसला लेना है तो आज दिन के बाद का हिस्सा इसके लिए शुभ है। शादीशुदा फीमेल्स आज काफी खुश रहेंगी। कुछ लोगों के लिए आज गर्भधारण की भी संभावना है। सिंगल लोग अगर शादी से जुड़ी बात करने वाले हैं तो उनके लिए आज दिन का दूसरा हिस्सा सही रहेगा। तुला करियर राशिफल: आज तुला राशि वाले इस बात का ध्यान रखें...