नई दिल्ली, अगस्त 15 -- Libra Horoscope 2 अगस्त 2025, तुला राशिफल: आज तुला राशि वालों को क्लोज दोस्तों के बीच शांति का एहसास होगा। छोटे-छोटे मूमेंट्स को जीएंगे। अपने सोच-विचार से लोगों के मन में खुशियां ले आएंगे। अच्छे फैसले लेंगे। खुद पर भरोसा रखें। तुला लव राशिफल: आज रिश्ते में सहजता मजसूस होगी। खास शख्स के साथ सच्ची बातें करेंगे। छोटे-छोटे जेस्चर जैसे लेटर लिखना या फिर मुस्कान से रिश्ता गहराएगा। अपने दिल की आवाज को जरूर सुनें। जल्दबाजी ना करिए और हर एक पल को जीने की कोशिश करिए। आप कोमलता और विनम्रता से रिश्ते में ओपन अप होंगे। खुलकर बात करें और आज के दिन भरोसा बढ़ेगा। ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताया जन्माष्टमी के व्रत को खोलने का सही तरीका, 100 पापों से मिलती है मुक्ति तुला करियर राशिफल: आज आपका ध्यान और स्पष्ट विचार आपके काम में...