डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 12 -- Libra Horoscope 12 September 2025, तुला राशिफल: आज आप बैलेंस्ड और शांत महसूस करेंगे। साथ ही आज सही फैसले भी लेंगे। क्लियर बातचीत से विश्वास बनेगा। जल्दबाजी ना करें। लोगों की सलाह को स्वीकार करें। छोटी-छोटी जीत का जश्न जरूर मनाएं। तुला लव राशिफल: आज आप ईमानदार रहेंगे। अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर को ध्यान से सुनें। तारीफ करिए। इससे भरोसा तो बढ़ता ही है, साथ ही नजदीकियां भी बढ़ने लगती हैं। सिंगल लोगों की मुलाकात दोस्तों या फिर किसी इवेंट के दौरान अच्छे लोगों से हो सकती है। ओपन अप रहें लेकिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें। पार्टनर को कॉल करें या फिर घर पर जब भी हों तो घरेलू काम में उनकी मदद करिए। इससे रिश्तों में गर्माहट बनी रहती है। केयर करें। धैर्य बनाकर रहें। प्यारी यादें बनाएं। ये भी पढ़ें- ...