डॉ जे. एन. पांडेय, अगस्त 12 -- Libra Horoscope 12 अगस्त 2025, तुला राशिफल: आज के दिन आप शांति महसूस करेंगे। बैलेंस्ड रहेंगे। आज घरवालों के साथ और दोस्तों के साथ सुकून भरे पहले बिताएंगे। ऑफिस में क्रिएटिव विचार खूब आएंगे। जो भी चुनौतियां आज आएंगी आप उसे आसानी से पार कर लेंगे। तुला लव राशिफल: रिलेशनशिप में आज सब कुछ अच्छा ही हेगा। आज आपको समझ आएगा कि प्यार में छोटे-छोटे जेस्चर भी कितने मायने रखते हैं। अगर आपने शादी नहीं की है तो किसी दोस्त के साथ खास रिश्ता शुरू हो सकता है। रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ बात करते हुए ईमानदार रहें। हल्की-फुल्की मस्ती भी होगी। पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनिए। अपनी प्यारी स्माइल और प्यारे शब्दों से प्यार जताएं। ये भी पढ़ें- आरती के वक्त आंखें बंद रखें या खुली? जानें पुराणों में क्या है लिखा तुला करियर ...