डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 11 -- Libra Horoscope 11 सितंबर 2025, तुला राशिफल: लव लाइफ ठीक रहने वाली है। काम में भी प्रोगेस होने वाला है। पैसों के मामले में कोई रिस्क ना लें। हालांकि आर्थिक स्थिति आज सही रहेगी। हेल्थ का ध्यान रखें और रूटीन की चीजों को जरूर पूरा करें। तुला लव राशिफल: आज लव लाइफ अच्छी जाएगी। बड़े जेस्चर की बजाय आपकी छोटी-छोटी चीजों में की गई देखभाल काफी मायने रखेगी। अपनी जरूरतों का जिक्र पार्टनर के साथ करें। दूसरों की बातों को ध्यान से सुनें। अगर आप सिंगल हैं तो आज की एक बातचीत कोई नया रिश्ता शुरू कर सकती है। अगर आप शादीशुदा या रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर के साथ मिलकर कोई प्लान बनाएं, इससे पुराना बॉन्ड धीरे-धीरे लौट आएगा। धैर्य बनाकर रखें। ये भी पढ़ें- गुरुवार को भूलकर ना खाएं ये फल, हो सकती है आर्थिक तंगी तुला करियर राशिफल...