डॉ जे. एन. पांडेय, सितम्बर 10 -- Libra Horoscope 10 सितंबर 2025, तुला राशिफल: ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। लव लाइफ में आई दिक्कतों को बातचीत से दूर कर सकते हैं। पार्टनर के साथ पुराने मुद्दों को खत्म करें। पैसों के मामले में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि हेल्थ पर ध्यान दें। तुला लव राशिफल: दिन से पहले छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं। इन्हें मैच्योरिटी के साथ हैंडल करें। बातचीत से सभी परेशानियां दिन के अंत तक सुलझ जाएगी। आज आप दिन के दूसरे हिस्से में किसी को प्रपोज कर सकते हैं। कुछ महिलाएं आज अपने एक्स से जुड़ सकती हैं, जिससे जिंदगी में खुशियां आएंगी। रिश्ते में उतनी खुशी नहीं होगी, लेकिन धैर्य रखने से मामला सुलझ जाएगा। ये भी पढ़ें- बुधवार को करें भगवान गणेश के 12 शक्तिशाली नामों का जाप, बन जाएंगे सारे काम तुला करियर राशिफल: ऑफिस में...