काशीपुर, नवम्बर 13 -- काशीपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चतुर्थ सप्त शक्ति संगम का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजलक्ष्मी रहीं। जिन्होंने परिवार के बारे में अभिभावकों को विस्तृत रूप से बताया। वक्ता के रूप में मनी, रिंकू मौजूद रहीं। उन्होंने नारी के सात गुणों को विस्तृत रूप से बताया। योगेंद्र कुमारी कार्यक्रम की अध्यक्ष रहीं। समापन विशिष्ठ माताओं को सम्मानित किया गया। यहां रेखा शर्मा समेत विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...