शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- तुलापुर गांव में 11 नवंबर की रात हुए गोकशी मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों ने अलग-अलग जिलों की अदालतों में सरेंडर कर दिया। घटना में गो तस्करों ने नहर पुलिया के पास तुलापुर निवासी राम विनोद के गन्ने के खेत में गौवंश की हत्या कर मांस की बिक्री कर दी थी। वारदात सामने आने पर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया था। मामले के खुलासे के दबाव में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुजीबुर रहमान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, जबकि छोटे पुत्र नवाब, करिया, जफर और कमरुल फरार हो गए थे। फरार आरोपियों में से हिस्ट्रीशीटर छोटे पुत्र नवाब ने शाहजहांपुर कोर्ट में सरेंडर किया, जबकि कमरुल पुत्र बल्ली उर्फ नूर हसन ने लखीमपुर खीरी में अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दोनों के सरेंडर होने के बाद खुटार पुलिस ने अदालत से रिमांड प...