विकासनगर, जून 20 -- तुलाज इंस्टीट्यूट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर, देहरादून के सहयोग से किया गया। योग सत्र का नेतृत्व बीएल सेमवाल और उनकी टीम ने किया। योग सत्र को दो भागों में विभाजित किया गया। पहले भाग में शारीरिक योग पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरान आयुषी सेमवाल ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। इस सत्र में 50 से अधिक शिक्षक और छात्र शामिल हुए। दूसरे भाग में ध्यान सत्र आयोजित किया गया। जिसका नेतृत्व बीएल सेमवाल ने किया। उन्होंने आंतरिक शांति और मानसिक स्थिरता के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...