देहरादून, अगस्त 7 -- तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में तुलाज इंटरनेशनल स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस(टिसमन) का तीसरा संस्करण आयोजित किया गया। इस दौरान युवाओं को नेतृत्व क्षमता के टिप्स दिए गए। इंक एंड आयरन- द पॉवर ऑफ वर्ड्स इन द वर्ल्ड ऑफ वॉर विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि दून स्कूल के हेडमास्टर डॉ. जगप्रीत सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् एवं सामाजिक सुधारक जो चोपड़ा उपस्थित रहीं। तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के वाइस चेयरमैन रौनक जैन और हेडमास्टर रमन कौशल भी मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न समितियों के श्रेष्ठ प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...