रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- किच्छा, संवाददाता। सरकारी कांटे पर धान की तुलाई न होने से नाराज किसानों ने मंगलवार को कड़ा विरोध जताते हुए धान के ढेर में आग लगाने की चेतावनी दी। किसानों का कहना है कि वह पिछले एक महीने से सरकारी क्रय केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन तुलाई शुरू नहीं हो पा रही है। नई मंडी समिति स्थित आरएफसी के सरकारी कांटे पर किसानों का हजारों कुंतल धान लंबे समय से पड़ा है। किसानों के अनुसार, संबंधित विभाग के अधिकारी पोर्टल न खुलने का बहाना बनाकर तुलाई से बच रहे हैं। बुधवार को गुस्साए किसान कांटे पर इकट्ठे हुए और हंगामा किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि उनका धान एक महीने से कांटे पर पड़ा है और केंद्र प्रभारी कई दिनों से नदारद हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से संपर्क करने पर भी उन्हें सिर्फ आश्वासन और टालमटो...