मथुरा, नवम्बर 3 -- धर्मनगरी में देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व पर धर्मनगरी की पंचकोसिय परिक्रमा लगाने के साथ यमुना स्नान और पूजन-अर्चन करने के लिए सुबह से भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। विभिन्न मंदिरों-देवालयों के दर्शनार्थ आए श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने नगर के विभिन्न प्रमुख मंदिर-देवालयों में आराध्य ठाकुरजी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर-देवालयों क्षेत्रों के साथ-साथ पूरे नगर में आस्था और भक्ति का सैलाब दिखाई दिया। नगर के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, ठाकुर राधा बल्लभ मंदिर, सेवाकुंज मंदिर, राधारमण मंदिर, शाहजी मंदिर, कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा श्यामसुंदर मंदिर आदि मंदिर इलाकों में सुबह से ही भक्त अपने आराध्य ठाकुरजी के दर्शनार्थ पहुंचने लगे। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। हर क...