नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- हिंदू धर्म में तुलसी विवाह 2025 का बेहद खास महत्व माना जाता है। यह शुभ दिन हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु, जो चार माह के शयन के बाद जागते हैं, उनका विवाह तुलसी देवी (वृंदा) के साथ संपन्न होता है। तुलसी के पौधे को आयुर्वेद में औषधि के रूप में माना जाता है, जबकि पौराणिक कथाओं में भी इसका बहुत बड़ा महत्व बताया गया है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि तुलसी का पौधा सर्दी के मौसम में अकसर सूखने या सड़ने लगता है। इतना ही नहीं उसकी ग्रोथ भी अच्छी नहीं होती है। अगर आपके साथ भी यह परेशानी आ रही है तो आपको तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ और उसे हरा-भरा रखने के लिए ये 7 असरदार टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।सही तुलसी के पौधे का चयन करें तुलसी क...