गिरिडीह, नवम्बर 5 -- झारखंड के गिरिडीह से हिंदू-मुस्लिम के बीच लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया है। लड़ाई की वजह, मुस्लिमों द्वारा गांव में तुलसी विवाह के दौरान निकाली जा रही विवाह यात्रा पर आपत्ती जताना है। घटना ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा की है। यहां हिन्दू मुस्लिम के बीच हुए संघर्ष में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बुधवार सुबह हुए संघर्ष के बाद गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ डीसी बिमल कुमार मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से वार्ता शुरू की है। घटना के पीछे बताया जा रहा है कि एक दिन पहले मंगलवार को हिंदू समुदाय के लोग तुलसी विवाह को लेकर गांव का भ्रमण कर रहे थे। इस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई और उसे रोक दिया। इससे हिंदू समुदाय के लोग उग्र हो गए। लेकिन, बुधवार सुबह हिंदू समुदाय के लोग गोलबंद होकर बदगुन्दा स्थि...