बागपत, नवम्बर 3 -- कस्बे में तुलसी विवाह के पावन अवसर पर सोमवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान महिलाओं की भजन मंडली ने ढोल-मंजीरों की ताल पर भजन गाते हुए नगर परिक्रमा निकाली। भक्ति संगीत से पूरा कस्बा गूंज उठा और वातावरण में आध्यात्मिक उत्साह छा गया। परिक्रमा का शुभारंभ गौशाला परिसर स्थित शनिदेव मंदिर से किया गया। भजन मंडली ने प्रमुख मार्गों से होकर यात्रा निकाली और जगह-जगह श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। परिक्रमा पुन: मंदिर परिसर में संपन्न हुई, जहां तुलसी विवाह का पारंपरिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में महिलाएं, श्रद्धालु और बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने तुलसी-शालिग्राम विवाह के अवसर पर आरती व भजन गाकर धार्मिक आनंद प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...