जमशेदपुर, मार्च 10 -- साहित्यिक संस्था हुलास की ओर से तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में स्थापना दिवस के रूप में हुलास दिवस समारोह का वार्षिक आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अशोक अविचल, विशिष्ट अतिथि प्रसेनजीत तिवारी, हुलास के संस्थापक अध्यक्ष हरकिशन सिंह चावला, वर्तमान अध्यक्ष श्यामल सुमन मंच पर उपस्थित थे। साहित्य जगत में लम्बे समय तक सार्थक योगदान के लिए वरिष्ठ कलमकार शेषनाथ सिंह शरद को हुलास गौरव सम्मान 2025 प्रदान किया गया। साथ ही साथ आस्था हाईटेक सिटी सोनारी निवासी साहित्यकार सुमन कुमार झा द्वारा लिखित कविता संग्रह मुझे टूटने दो का विमोचन भी हुआ। पुस्तक विमोचन और हुलास गौरव सम्मान के साथ होली मिलन सह कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। मां शारदे की आराधना डॉ. रागनी रंजन ने प्रस्तुत की। हुलास के कार...