जमशेदपुर, जून 16 -- सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन-तुलसी भवन की ओर से संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक कथा मंजरी सह हिन्दी साहित्य के प्रथम तिलिस्मी लेखक देवकी नंदन खत्री की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका ने की, जबकि संचालन समिति के अजय प्रजापति ने किया। इस अवसर पर संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ। इसके पश्चात डॉ. लता मानकर की सरस्वती वंदना और सुरेश चन्द्र झा द्वारा देवकी नंदन खत्री के साहित्यिक जीवन पर आधारित परिचय प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा हिन्दी के दो नवप्रकाशित उपन्यास डॉ. जनार्दन प्रसाद की परा-प्रवास और शीतल प्रसाद दुबे...