जमशेदपुर, मई 19 -- सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन की ओर से संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक कथा मंजरी सह आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र मुनका ने की और संचालन ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष अशोक पाठक स्नेही ने किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद सरस्वती वंदना नीलाम्बर चौधरी द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने दिया। द्विवेदी जी के साहित्यिक जीवन पर प्रकाश कैलाश नाथ शर्मा ने डाला। दूसरे सत्र कथा मंजरी में कुल 14 कहानियों का पाठ हुआ। कहानी पाठ के उपरांत समीक्षात्मक टिप्पणी अरुण कुमार तिवारी द्वारा दी गई। कार्यक्रम में डॉ. वीणा पाण्डेय भारती, वसंत जमशेदपु...