जमशेदपुर, जून 21 -- मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा की ओर से तुलसी भवन में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उन्नति मेला के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को किया गया। सुरभि शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया कि मेला 29 जून से 1 जुलाई तक बिष्टूपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि उन्नति मेला महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने वाला एक सशक्त मंच है। साथ ही, लोकल फॉर वोकल की भावना को बढ़ावा देते हुए महिलाओं के हुनर को भी मेले में प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर सुरभि शाखा की सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आगामी मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उषा चौधरी, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, संयोजिका खुशबू कांटिया, बिंदिया नरेड़ी, अनीता अग्रवाल, वर्षा चौधरी, रजनी...