उरई, फरवरी 19 -- उरई, संवाददाता। गल्ला मंडी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने तुलसी पूजा की कथा का प्रसंग विस्तार से सुनाया। उन्होंने कहा कि तुलसी पूजा से घरों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान श्रीकृष्ण, रुक्मिणी विवाह का आयोजन किया गया। मनोरम झांकी देख श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमने लगे। गल्ला मंडी में कथा स्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने व्यासपीठ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा का रसपान किया। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि देश में धर्म को बचाने के लिए सनातनियों को परिवार और समाज में धार्मिक जागरूकता फैलानी चाहिए। अधिक से अधिक बच्चों को धार्मिक शिक्षा से जोड़ना चाहिए। आजकल हिंदू परिवारों में बच्चों को सनातन धर्म की शिक्षा नहीं दी जाती है, लेकिन सोशल मीडिया पर स्वयं को धार्मिक दिखाने की प्र...