बेगुसराय, दिसम्बर 25 -- बीहट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीहट नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तुलसी पूजन के मौके पर जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री व गर्म कपड़े का वितरण किया। सिमरिया के परशुराम मंदिर परिसर में जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े तथा शिक्षण सामग्री दी गई। महंत रूचिकानंद वत्स ने बताया कि विगत 17 वर्षों से तुलसी पूजन के मौके पर वे जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री डा. पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षार्थियों के अधिकार के लिए संघर्ष करने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों की सेवा भी करती आ रही है। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत देते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार के लिए साथ आजीविका में भी मददगार होती है। मौके पर नगर अध्यक्ष पीयूष कुमार, नगर मंत्री हिमांशु कुमार, मोनिका कु...