शामली, मई 16 -- श्री तुलसी पीठाधीश्वर जी के उत्तराधिकारी पूज्य गुरु आचार्य रामचंद्र दास जी महाराज जन्मोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर के सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।। गुरुवार को नगर के मौहल्ला शेखजादगान निवासी श्री कृष्ण सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं आचार्य रामचंद्र दास जी के शिष्य अंकुर अग्रवाल ने श्री तुलसी पीठाधीश्वर जी के उत्तराधिकारी गुरु आचार्य रामचंद्र दास महाराज के जन्मोत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट रजि मथुरा के अध्यक्ष माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर आशुतोष ब्रह्मचारी के सानिध्य के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जन्मोत्सव पर महाराज श्री की दीर्घ आयु के लिए हवन किया गया। श्री सुंदरकांड पाठ के समापन के प्रसाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सदर...