नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- तुलसी को भारतीय संस्कृति में पवित्रता और स्वास्थ्य दोनों का प्रतीक माना जाता है। आयुर्वेद में इसे कई रोगों की प्राकृतिक औषधि बताया गया है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और इम्यून-बूस्टिंग गुण भरपूर होते हैं। सर्दी-खांसी से राहत देने से लेकर पाचन सुधारने और तनाव कम करने तक, तुलसी के फायदे अनगिनत हैं। हालांकि, इसका एक महत्वपूर्ण पहलू अक्सर अनदेखा रह जाता है- तुलसी हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं होती। कुछ खास स्वास्थ्य स्थितियों में तुलसी का सेवन शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकता है और कई मामलों में ये औषधि फायदेमंद होने के बजाय नुकसान भी पहुंचा सकती है। यदि आप किसी विशेष समस्या से जूझ रहे हैं तो तुलसी का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना हमेशा सुरक्षित रहता है।लो ब्लड शुगर वाले लोग तुल...