गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। भोपुरा स्थित तुलसी निकेतन सोसाइटी में दो लावारिस कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। तीन दिन में कुत्ते सात से आठ लोगों पर हमला कर चुके हैं। शनिवार को भी दो लोगों को काट लिया। वहीं, निगम की टीम का कहना है कि कुत्तों ने अभी बच्चों को जन्म दिया है, जिससे उन्हें नहीं ले जा सकते। तुलसी निकेतन की गलियों में कई लावारिस कुत्ते हैं। तीन दिन से दो कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। स्थानीय निवासी प्रकाश ने बताया कि दोनों मादा कुत्ते हैं और हाल ही में बच्चों को जन्म दिया है। शनिवार सुबह एक कुत्ते ने उनके पड़ोसी के यहां निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री भीम की एड़ी पर काट लिया। वहीं, दूसरे कुत्ते ने पास में रहने वाले बबलू के पैर पर काट लिया। दोनों व्यक्ति कुत्तों के हमले से लहूलुहान हो गए। सो...