नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- -पंप खराब होने से नहीं मिला पानी -बाजार से बोतल बंद पानी खरीद कर रहे गुजारा ट्रांस हिंडन, संवाददाता। तुलसी निकेतन सोसाइटी के लोग बीते 11 दिन से गंभीर पानी की किल्लत से जूझ रहे है। पानी मोटर खराब होने के वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बाजार से बोतल बंद पानी खरीद लोगों को गुजारा करना पड़ रहा है। इसके वजह से दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इलाकों में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीते 11 दिन से तुलसी निकेतन सोसाइटी के लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। मोटर खराब होने के कारण लोगों को बीते 11 दिन से पानी नहीं मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 20 दिन से पानी की समस्या से परेशान है। पहले पानी कम दबाव और गंदा आ रहा था। बीते ए...