नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। तुलसी निकेतन सोसाइटी के करीब 10 हजार लोगों को बीते 12 दिन पानी नहीं मिला है। लोगों का आरोप है कि लापरवाही के वजह से मोटर फूक गयी है। इसके चलते इलाके में जलसंकट गहरा गया है। जिससे दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के लोग लगातार पेयजल संकट की मार झेल रहे है। कभी गंदे पानी की वजह से तो कभी कम दबाव के वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पाता। लेकिन इस बार जलापूर्ति पूरी ठप होने के वजह से करीब 10 हजार लोग पानी के लिए रहे है। तुलसी निकेतन सोसाइटी के लोग बीते 12 दिनों से पानी के लिए बाजार और निजी सप्लायर पर निर्भर है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि मोटर चलाने के कार्य पंप ऑपरेटर का होता है। लेकिन पंप के पास रहने वाले सफाई कर्मचारी पंप को चलाते ह...