चित्रकूट, मई 17 -- चित्रकूट, संवाददाता। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त रामचरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर को प्रदेश सरकार पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से विकसित कर रही है। यहां पर पर्यटन विभाग के जरिए कार्य कराए जा रहे है। गोस्वामी तुलसीदास की भव्य प्रतिमा पहुंच चुकी है। लेकिन तुलसी नगरी के प्रमुख मार्ग अतिक्रमण की चलते सिकुड़कर रह गए है। जिससे आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। तीन दिन पहले प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को खुद अपना अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था। लेकिन लोगों ने नहीं हटाया। फलस्वरुप एसडीएम ऋषि रमन की अगुवाई में नगर पंचायत की टीम ने सब्जी मंडी व स्मारक रोड में जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। लोगों के मकानों में लगे टीन-टप्पर व सड़क पर किए गए अवैध ...