मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। गांधी नगर पब्लिक स्कूल में तुलसी दिवस, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि शर्मा, उपप्रधानाचार्या गुरविन्दर कौर द्वारा तुलसी पूजन, अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और सजे क्रिसमस ट्री और प्रभु यीशु मसीह की तस्वीर के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर किया गया। प्रधानाचार्या शशि शर्मा ने कहा कि क्रिसमस हमें प्रेम, त्याग और मानवता की सेवा की प्रेरणा देता है। अंत में बच्चों को टॉफियां वितरित की गईं। कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारद्वाज ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...