सीतापुर, जुलाई 31 -- बिसवां, संवाददाता। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में तुलसीदास जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ नंद किशोर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसमें छात्राओं ने तुलसीदास जी के विषय में भाषण, दोहे, चौपाइयां आदि प्रस्तुत किए गए। इसमें तीन ग्रुप बनाए गए और तीन राउंड में प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम ग्रुप कक्षा-6 के प्रतिभागियों में राशि यादव, महक वर्मा, आकांक्षा पांडे, आराध्या कश्यप, यशी मौर्या इशिका अवस्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय ग्रुप में कक्षा-8 की वैष्णवी शुक्ला, अनन्या मिश्रा, अलका यादव, आकृति वर्मा आराधना यादव आराधना पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय ग्रुप में कक्षा-7 की दिव्यांशी वर्मा, मान्या यादव, जानवी द्विवेदी, प्रियांशी, अनुष्का वर्मा सिद्धिदात्री तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्र थम स्थान प्राप्त करने वाले प्र...