जमशेदपुर, अगस्त 3 -- जमशेदपुर। मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को सृजन हिंदी परिषद की ओर से गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराना था। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। नर्सरी के बच्चों ने रामायण के पात्रों के पोशाक में प्रस्तुति दी, जबकि एलकेजी-यूकेजी के लिए रंग भरो प्रतियोगिता हुई। अन्य कक्षाओं में कोलाज, चित्रांकन, चौपाई पाठ, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन जैसे आयोजन हुए। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसेनजीत तिवारी एवं दिव्येंदु त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे, सचिव डॉ. डीपी शुक्ला एवं अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलि...