चित्रकूट, जुलाई 29 -- चित्रकूट, संवाददाता। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्रीराम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास के जन्म जयंती महोत्सव के आखिरी दिन 31 जुलाई को राजापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना लगभग तय माना जा रहा है। इसी दिन दीनदयाल शोध संस्थान से संचालित तुलसी कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवां में गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम भी होना है। मुख्यमंत्री दोनो जगह पहुंचकर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की संभावना को देखते हुए पिछले करीब एक सप्ताह से जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है। सोमवार की देर शाम राजापुर पहुंचे डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। दोनो अधिकारियों ने तुलसी जन्म कुटीर, तुलसी घाट, तुलसी रिसॉर्ट, लूपलाइन चौराहा के साथ कस्बे में भ्रमण कर सुरक्षा व्यव...