हरिद्वार, अगस्त 21 -- शहर में गुरुवार को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था उस समय बाधित हो गई, जब तुलसी चौक के पास मुख्य लाइन अचानक क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप फटने के कारण पानी करीब 12 फीट ऊपर तक फव्वारे की तरह हवा में उछलने लगा। दूर से देखने पर यह दृश्य मानो बारिश जैसा नजर आ रहा था। फव्वारे की तरह बहते पानी को देखने के लिए स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर रुक गए। लगातार बहते पानी से सड़क पर जलभराव हो गया। इससे राहगीरों और वाहनों को निकलने में खासी दिक्कतें आईं। आस-पास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित होने की भी आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...